जदयू जिला अध्यक्ष अनिल कुशवाहा ने बिजली विभाग के अधिकारियों को लगाई फटकार तो 12 घंटे में बदला जर्जर केविल तार

जदयू जिला अध्यक्ष अनिल कुशवाहा ने बिजली विभाग के अधिकारियों को लगाई फटकार तो 12 घंटे में बदला जर्जर केविल तार
कंपनी के ठिकेदार द्वारा घटिया किस्म के लोकल केबिल तार से बिधुत सप्लाई करने से घंटो बिजली रहती थी बाधित
नुआंव बाजार एवं गांव में गलकर गिरते रहते थे केबिल तार
आइडियल इंडिया न्यूज
विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता
कैमूर/नुआंव बाजार एवं गांव में कंपनी के ठिकेदार द्वारा घटिया किस्म के लोकल केबिल से विधुत सप्लाई किए जाने से प्रतिदिन तार के गलकर गिरने से विधुत सप्लाई घंटो बाधित रहती थी।दूसरी ओर जान माल का भी खतरा मंडरा रहा था।इस समस्या से उपभोक्ताओं को निजात दिलाने के लिए जदयू प्रखंड अध्यक्ष नुआंव विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कम्पनी के ठिकेदार द्वारा लोकल व घटिया किस्म के केवल तार नुआंव बजार व गांव में खिचा गया था। जिससे प्रतिदिन घंटो बिजली बाधित रहने से लोग इस उमस भरी गर्मी में बिलबिला रहे थे। जेई द्वारा कहा जा रहा था की स्टोर में केबिल नही है।वही एक्सक्यूटिव इंजिनियर द्वारा बोला जा रहा था की जेई द्वारा केबिल का डिमांड नही किया गया है। दोनो अधिकारियों द्वारा एक दूसरे पर पल्ला फेके जाने के बाद श्री गुप्ता ने जदयू जिला अध्यक्ष अनिल कुशवाहा से इसकी शिकायत किया था।जिस पर जिला अध्यक्ष ने तत्काल संज्ञान लेते हुव।बिजली विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुवे 12 घंटा के अंदर जर्जर केविल तार बदलने का निर्देश दिया था।