संभागीय परिवहन कार्यालय में दलालों का बोलबाला

संभागीय परिवहन कार्यालय में दलालों का बोलबाला
आइडियल इंडिया न्यूज़
मारकंडेय तिवारी जौनपुर
जौनपुर शासन द्वारा परिवहन नियमावली में कितने व्यापक संशोधन किए गए हैं की आम जनता को तमाम परेशानियों से रोजाना दो चार होना पड़ता है यही एक कार्यालय प्रदेश में ऐसा है जहां सरकारी फीस जमा करने के बाद भी सबसे विलंब से कार्य संपादित होने की संभावना बताई जाती है एआरटीओ की कार्यशैली इतनी प्रभावी नहीं है कि वह दलालों की समुचित रोकथाम कर सकें इसलिए यह विभाग अनवरत बेईमानी का दाग ढोता आ रहा है भारतीय जननायक पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं जनपद के वरिष्ठ पत्रकार सतीश चंद्र शुक्ल सत्पथी ने आरोप लगाया है कि यहां कोई भी काम नियम से नहीं होता है तमाम जिलाधिकारी ने इस दिशा में एआरटीओ ऑफिस को दलालों के चंगुल से मुक्त कराना चाहा लेकिन परिणाम शून्य रहा वर्तमान जिलाधिकारी डॉ 0 दिनेश चंद्र सिंह के सामने यह गंभीर चुनौती है समय बद्ध तरीके से अगर लोगों का काम होता तो विभाग अनावश्यक बदनाम नहीं होता वर्तमान समय में डी एल बनवाना उक्त विभाग में टेढ़ी खीर है और सबसे अधिक समय लेने वाला यही कार्य विभाग के लिए काफी सर दर्द बना हुआ है इसमें व्यापक संशोधन और सुधार की जरूरत है ।