वाराणसी में जमानिया से सपा विधायक ओमप्रकाश सिंह पर FIR:*

*वाराणसी में जमानिया से सपा विधायक ओमप्रकाश सिंह पर FIR:*
गवाह को धमकाने के मामले में MP/MLA कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई
आइडियल इंडिया न्यूज़
ऋषभदेव मिश्रा वाराणसी
यूपी में उप-चुनाव की सरगर्मी के बीच गाजीपुर की जमानिया सीट से सपा विधायक ओमप्रकाश सिंह पर वाराणसी में मुकदमा दर्ज किया गया है। अपर सिविल जज (सीनियर डिवीजन) प्रथम/एमपीएमएलए कोर्ट वाराणसी की अदालत के आदेश पर यह मुकदमा दर्ज हुआ है। भेलूपुर पुलिस ने जमानिया से सपा विधायक सहित चार नामजद और एक अज्ञात पर केस दर्ज किया है।
सिविल जज सीनियर डिवीजन प्रथम/एमपीएल कोर्ट में दिए गए प्रार्थना पत्र के अनुसार- केदार नगर कालोनी, सुंदरपुर, नेवादा निवासी सुन्दर घोष, वाराणसी के सिगरा थाने में साल 2021 में दर्ज मुकदमे में प्रत्यक्षदर्शी और मुख्य गवाह है। इस मामले में विवेचना के बाद कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल हो चुका है।
इस मामले में जमानिया से सपा विधायक ओमप्रकाश सिंह अभियुक्त हैं। ऐसे में ओमप्रकाश सिंह (विधायक), ओपी सिंह (सभासद छित्तूपुर), नंदलाल केशरी (बर्तन साव) निवासी खोजवां और रितेश सिंह और एक अन्य व्यक्ति ने 26 जून 2023 की रात घर में घुस गए।
उस समय मेरी पत्नी घर में अकेली थी। इन्होंने उसे गाली दी और कहा- अपने पति को समझा लो कोर्ट में गवाही न दे वरना उसका हाथ-पैर तुड़वा देंगे और अंजाम भुगतना पड़ेगा।