05/07/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी’ ;*                 *PDA का नया नाम सीएम योगी ने बताया,*

0
Screenshot_20241110_225209_Google

*प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी’ ;*

*PDA का नया नाम सीएम योगी ने बताया,*

आइडियल इंडिया न्यूज़

मुकेश गुप्ता जर्नलिस्ट जौनपुर

 

अंबेडकरनगर: जिले के कटेहरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. जहां उन्होंने अपने संबोधन में सपा पर जमकर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव के पीडीए का नया नाम भी बता दिया. ‘प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी’ ये पीडीए का फुल फॉर्म सीएम योगी ने बताया है. इस दौरान यूपी सरकार की योजनाओं का भी बखान किया.

सीएम योगी ने सपा की सरकार के समय में बदहाल कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाते हुए कहा कि, देख सपाई बिटिया घबराई, योगी ने कहा कि सपा पीडीए की बात करती है. पीडीए मतलब ‘प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी’. याद करिए खान मुबारक इनका शागिर्द था, अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी इन्ही का शागिर्द था. लेकिन डबल इंजन की सरकार में राम नाम सत्य होने में देर नहीं लगा.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, भाजपा में परिवारवाद नहीं है. योगी ने कहा कि महाराज सुहेल देव को सम्मान तब मिल रहा है जब डबल इंजन की सरकार है. जो सम्मान मिलना था उसे भाजपा ने दिया है. सीएम योगी ने कहा कि, धर्मराज निषाद को एक अवसर दे दीजिए. जो लोग अंबेडकरनगर के मेडिकल कॉलेज को तबाह करने के जिम्मेदार हैं, जो लोग अंबेडकरनगर के विकास का वैरियर है उसे हटा दीजिए.

वहीं अपने संबोधन के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, सपा और कांग्रेस का जो गठबंधन है वह खतरनाक है. इसीलिए हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार बनी है. हरियाणा वाले कहते थे बंटे थे इसलिए कटे थे. 2014 के पहले कांग्रेस सरकार थी पाकिस्तान घुसपैठ करता था. हम लोग संसद में आवाज उठाते थे लेकिन इंडी गठबंधन के लोग कहते थे कि, संबंध खराब हो जायेगा. लेकिन आज जवान पाकिस्तान के अंदर घुसते हैं. एयर स्ट्राइक होती है. यह नया भारत है न तो छेड़ता है और न ही छोड़ता है.

जब हम सरदार पटेल की जयंती मना रहे थे तब समाजवादी पार्टी के मुखिया जिन्ना को याद कर रहे थे. योगी ने कहा कि एससी एसटी पर सबसे ज्यादा हमले सपा सरकार में हुआ, सपा वालो ने एससी एसटी के छात्रों का स्कॉलरशिप भी रोक दिया था. यूपी में 56 लाख गरीबों को मकान दिया, दो करोड़ 62 लाख गरीबों के घर शौचालय बन गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed