वाराणसी: काशी स्टेशन से खोए हुए चार बच्चो को आदमपुर पुलिस चौकी की टीम ने सकुशल परिजनों को सौंपा*

*वाराणसी: काशी स्टेशन से खोए हुए चार बच्चो को आदमपुर पुलिस चौकी की टीम ने सकुशल परिजनों को सौंपा*
आइडियल इंडिया न्यूज़
अंकुर मिश्रा वाराणसी
आदमपुर थाना अंतर्गत काशी रेलवे स्टेशन के पास से पत्ता बेचने वाले दो परिवार के चार बच्चे रहस्यमय ढंग से हुए थे गायब, साथ में सो रहे बच्चों को सुबह गायब पाकर परिजनों ने कल आदमपुर पुलिस चौकी पर सूचना दी थीं, जिस पर तत्काल आदमपुर पुलिस चौकी के टीम प्रभारी मनीष कुमार, महिला उपनिरीक्षक नेहा नायक, एसआई प्रशांत कु बंधु, हेड कांस्टेबल नरेंद्र कु यादव की टीम द्वारा काशी स्टेशन के पास से खोए हुए चारो बच्चो को सकुशल खोजकर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया, बच्चो के सकुशल मिल जाने से गरीब पत्ता बेचने वालें परिजनों में खुशी का माहौल बना हुआ है।।