मां साध्वी ऋतंभरा जी के द्वारा संपन्न होने वाले भव्य कथा समारोह हेतु दिया गया निमंत्रण

मां साध्वी ऋतंभरा जी के द्वारा संपन्न होने वाले
भव्य कथा समारोह हेतु दिया गया निमंत्रण
आइडियल इंडिया न्यूज़
बालासाहेब लुबान पाटिल कल्याण महाराष्ट्र
कल्याण।आज पक्ष प्रमुख मा. उद्घव बालासाहेब ठाकरे जी को मिलकर निमंत्रण दिया गया प्रमुख उपस्तिथि एनसीपी नेता श्री प्रभाकर सिंह जी ,राज्य संघठक श्री अवधेश शुक्ला जी ज़िला सचिव व राज्य संघठक राजेश सिंह सोमवंशी जी मननीषानंद जी,मनोज सिंह जी जिनके सानिध्य में हो रहा है पूज्य श्री स्वामी समर्थ राम दास जी महाराज (वलसाड)निमंत्रण दिया गया। यह भव्य कथा वात्सल्य मूर्ति परम् पूज्य दीदी माँ साध्वी ऋतंभरा जी के मुख से होने वाला है