सचिव संबंधित अपने-अपने गांव में चौपाल लगाकर सरकारी प्राथमिकता वाले कामों का निपटान यथाशीघ्र करायें- खंड विकास अधिकारी सुश्री वर्षा बंग

सचिव संबंधित अपने-अपने गांव में चौपाल लगाकर सरकारी प्राथमिकता वाले कामों का निपटान यथाशीघ्र करायें- खंड विकास अधिकारी सुश्री वर्षा बंग
आइडियल इंडिया न्यूज़
सतीश चन्द्र शुक्ल सत्पथी जौनपुर
बरसठी( जौनपुर) खंड विकास अधिकारी सुश्री वर्षा बंग ने अपने खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय के ग्राम पंचायत अधिकारियों को दो टूक शब्दों में स्पष्ट निर्देश दिया की सचिव संबंधित अपने-अपने गांव में चौपाल लगाकर सरकारी प्राथमिकता वाले कामों का निपटान यथाशीघ्र करायें इसके लिए रात में भी गांव में रुकना पड़े तो प्रधानों के यहां रुककर कार्य करें मैं किसी भी ग्रामसभा का औचक निरीक्षण रात में भी कर सकती हूं ताकि जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के दिशा निर्देशों का समुचित पालन समय से किया जा सके आगे लापरवाह कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए सुश्री बंग नेकहा की शासन की मन्सा के अनुरूप कार्य निरंतर किए जाएं इसमें शिथिलता किसी भी स्तर पर क्षम्य नहीं होगी और सरकार की प्राथमिकता वाले कार्य में निरंतर विकासखंड बरसठी के कर्मचारी क्रियाशील होकर सरकारी प्राथमिकताओं वाले कार्य को समय बद्ध तरीके से निपटाए ताकि हमारे विकासखंड का जनपद में अहम योगदान सुनिश्चित हो सके ।