महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय के नवागत कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार को ब्राह्मण समाज कल्याण परिषद ने किया सम्मानित

महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय के नवागत कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार को ब्राह्मण समाज कल्याण परिषद ने किया सम्मानित
आइडियल इंडिया न्यूज़
संजय पांडेय सरस आजमगढ़
आजमगढ़।ब्राह्मण समाज कल्याण परिषद का एक प्रतिनिधि मंडल महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय के नवागत कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार को ब्राह्मण समाज कल्याण परिषद के अध्यक्ष एडवोकेट ब्रजेश नंदन पांडे एवं परिषद के संरक्षक पार्वती महिला पीजी कॉलेज दोहरीघाट मऊ के प्रबंधक लाल बिहारी द्विवेदी,
कर्मचारी शिक्षक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष गिरीश चतुर्वेदी ने बुके देकर सम्मानित किया। वही ईशमार्ग संस्कृत विद्यालय गडेरूवा आजमगढ़ के प्रबंधक अनिरुद्ध तिवारी एवं परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिक्षक नेता दिवाकर तिवारी ,महामंत्री मनोज तिवारी ने अंग वस्त्रम देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर ब्राह्मण समाज कल्याण परिषद के अध्यक्ष ब्रजेश नंदन पांडे ने कहा कि कुलपति महोदय ने जो परिषद को अपना अमूल्य समय दिया है उसके प्रति मैं आभार प्रकट करता हूं।
इसी क्रम में संरक्षक लाल बिहारी द्विवेदी एवं परिषद के वरिष्ठ कार्य समिति सदस्य ,प्रदेश अध्यक्ष गिरीश चतुर्वेदी ने कहा कि कुलपति महोदय बड़े ही सहज एवं मिलनसार व्यक्ति हैं ।
परिषद एक बड़े कार्यक्रम के माध्यम से पार्वती महिला पीजी कॉलेज के प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित करके सम्मानित करने का काम करेगा। इस अवसर पर साहित्यकार ,पत्रकार संजय कुमार पांडेय सरस ने अपनी कविताओं के माध्यम से कुलपति महोदय का स्वागत करते हुए भावविभोर कर दिया।
अंत में संस्कृत महाविद्यालय के प्रबंधक अनुज तिवारी ने कहा कि नवागत कुलपति महोदय ने जिस विनम्रता एवं सहजता का परिचय देते हुए हम लोगों का उत्साहवर्धन किया है वह अनुकरणीय है ।
इस अवसर पर वैभव पांडेय ,राजन पांडेय ,अवनीश तिवारी आदि लोगों ने भी कुलपति महोदय को माल्यार्पण कर सम्मानित किया।