नवरात्रि महा नवमी कब से कब तक है ?और पारण कब है ?

नवरात्रि महा नवमी कब से कब तक है ?और पारण कब है ?
डॉक्टर दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि
आइडियल इंडिया न्यूज़
जौनपुर
इस वर्ष चैत्र माह की महानवमी 5 अप्रैल को 7:26 पर रात में लग जाएगी लेकिन उदया तिथि के अनुसार 6 अप्रैल को मनाई जाएगी क्योंकि 6 अप्रैल को सायंकाल 7:22 तक नवमी की तिथि है
4:00 से 6:00 बजे ब्रह्म मुहूर्त में उठने वाले पूजा पाठ कर सकते हैं लेकिन जो ऐसा नहीं करें उनके लिए सर्वश्रेष्ठ अभिजीत मुहूर्त अर्थात महा नवमी को पूजा पाठ का समय 11:59 से 12:49 तक है ध्यान रखें कि इस अभिजीत मुहूर्त में 50 मिनट में पूजा पाठ समाप्त कर ले इ
सके पश्चात नौ कन्याओं को और एक बालक को यदि शक्ति और सामर्थ्य है तो उन्हें भोजन करा कर अपनी शक्ति के अनुसार वस्त्र मिठाई पैसे का दान करें अगर किसी कारणसे नौ कन्या नहीं मिल रही है तो आप तीन या पांच या सात कन्या और एक बालक को बुलाकर उसे भोजन करा कर वस्त्र मिठाई पैसे दान कर सकते हैं
ध्यान रखें की कन्याओं को भोजन करने के पहले साफ सुथरे पानी में थाल में उनका पैर धोना और साफ कपड़े से पोंछा जाना अनिवार्य है ।
अब रही पारण की बात तो 7 अप्रैल सोमवार के दिन सूर्योदय के बाद आप सुबह 10:00 बजे के अंदर पारण कर लीजिए इस प्रकार पारण के साथ ही शक्ति का महापर्व और महादेवी के नौ रूपों का व्रत और भगवान श्री राम का रामनवमी व्रत समाप्त हो जाएगा जो अगले वर्ष फिर आएगा जो अगले वर्ष फिर आएगा