पीएम आवास के लाभार्थियों से भी मजदूरी भुगतान हेतु रोजगार सेवक मांग रहे घुस

- पीएम आवास के लाभार्थियों से भी मजदूरी भुगतान हेतु रोजगार सेवक मांग रहे घुस
मामला मीडिया में आने के बाद पीओ ने कहा मजदूरी का भुगतान हो चुका,लाभार्थी ने कही खाता में नहीं पहुंची राशि
डीएम के आदेश को नहीं मानते उनके मातहत अधिकारी व कर्मी
आइडियल इंडिया न्यूज
नुआंव/कैमूर।पीएम आवास निर्माण के बाद मजदूरी के भुगतान है रोजगार सेवक लाभुको से घुस मांग रहे है।मामला मीडिया में आने के बाद पीओ ने कहा कि राशि लाभुक के खाते में भेज दी गई है,जबकि लाभुक का कहना है कि मैं बैलेंस चेक करवाई तो पता चला कि अभी भी राशि नहीं आई है।भार्थियों का कहना है कि मनरेगा कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी बिना चढ़ावा चढ़ाए कार्य नहीं करने पर अड़े हुवे है।पंचायत रोजगार सेवक कहते है कि पहले 10 परसेंट कमीशन मेरा और 5 परसेंट कार्यालय का 20 परसेंट मिलेगा तभी मजदूरी की राशि खाते में पहुंचेगी नहीं तो तकनीकी फॉल्ट में डाल देंगे जिंदगी भर दौड़ते रहोगे।इस संबंध में लाभुक परमिला देवी पति अशोक नोनिया ग्राम कोनहारा पंचायत चंडेश ने गुरुवार को बताई की मजदूरी भुगतान के लिए पिछले एक माह से कार्यालय का चक्कर लगा रही हूं,लेकिन बाबू लोग पहले घुस तब काम की बात कर रहे है।इस संदर्भ में पीओ राजीव रंजन से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उक्त लाभुकों के खाते में 47 कार्य दिवस का लगभग 11 हजार 7 सौ रुपया भेज दिया गया है।वही लाभुकों का कहना है कि पीओ के कहने के बाद जब पास बुक को चेक कराया तो राशि नहीं पहुंची है।इस तरह का आरोप काई लाभुकों ने लगाया है।ऐसे में यह अब स्पष्ट हो गया कि डीएम के आदेश को उनके मातहत अधिकारी और कर्मचारी नहीं मान रहे है।