जिला अस्पताल में ओआरएस युक्त शीतल पेयजल की व्यवस्था ◆ लायंस क्लब क्षितिज ने लगाया निशुल्क ओआरएस युक्त शीतल जल

जिला अस्पताल में ओआरएस युक्त शीतल पेयजल की व्यवस्था
◆ लायंस क्लब क्षितिज ने लगाया निशुल्क ओआरएस युक्त शीतल जल
◆ पूरी गर्मी भर मिलेगा ओआरएस युक्त शीतल जल
◆ जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. के के राय ने किया उद्घाटन
◆ लायन कौशल त्रिपाठी जी का मिला विशेष सहयोग
आइडियल इंडिया न्यूज़
धर्मेंद्र सेठ जौनपुर
जौनपुर। समाज सेवा में अग्रणी संस्था लायंस क्लब क्षितिज ने प्रचंड गर्मी को देखते हुए मरीज एवं उनके परिजनों की सुविधा के लिए ओआरएस युक्त शीतल जल की व्यवस्था जिला अस्पताल में लायन प्रदीप सिंह की अध्यक्षता में किया। सर्वप्रथम मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल डॉक्टर के के राय ने ओआरएस युक्त जल ग्रहण करके इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लायंस क्लब क्षितिज जनपद में सदैव सेवा कार्य में अग्रणी रहती है उन्होंने इस संस्था की भूरी भूरी प्रशंसा की।
संस्थापक अध्यक्ष लायन शशांक सिंह रानू ने कहा कि इस तपती गर्मी में ओआरएस युक्त शीतल जल से जिला अस्पताल में आने वाले सभी लोगों को राहत मिलेगी। पूर्व अध्यक्ष लायन जय कृष्ण साहू ने बताया कि इस व्यवस्था को पूरे गर्मी भर सुचारू रूप से चलाया जाएगा जिससे आने वाले सभी लोगों को ओआरएस युक्त शीतल जल मिलता रहे।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष लायन विष्णु सहाय, सचिव अजीत सोनकर, कोषाध्यक्ष दीपक साहू, रत्नेश गुप्ता, जगन्नाथ मोदनवाल शुड्डू, संजय गुप्ता, दिलीप जायसवाल, सुनील जायसवाल सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन पर संयोजक कौशल त्रिपाठी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।