शत प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया, अविभावकों मे ख़ुशी की लहर, होनहार छात्र को मुँह मीठा कराकर स्वर्णिम भविष्य की कामना ब्यक्त की गई

शत प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया, अविभावकों मे ख़ुशी की लहर, होनहार छात्र को मुँह मीठा कराकर स्वर्णिम भविष्य की कामना ब्यक्त की गई
आइडियल इंडिया न्यूज़
भूलेश्वर पुष्कर
बदलापुर / जौनपुर
तहसील बदलापुर क्षेत्र क़े ब्लाक बदलापुर अंतर्गत स्थित श्री लाल बाबा महाराज पूर्वांचल हाईस्कूल, बिठुआ कला, बदलापुर, क़े होनहार
छात्र विवेक कुमार यादव
पुत्र राम सजीवन यादव
ग्राम बिठुआकला यूपी बोर्ड की परीक्षा
कुल प्राप्ताँक 547 अंक
परसेंटेज – 91.17% पाकर एक और जहाँ जनपद का गौरव बढ़ाया है, वही विद्यालय क़े प्रबंधक भेरो प्रसाद सिंह अधिवक्ता सहित विद्यालय परिवार ने छात्र क़े स्वर्णिम भविष्य की कामना ब्यक्त की है./