प्रधानाचार्य पंडित हरदेव पांडे के बरखी पर दिया भावभीनी श्रद्धांजलि आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव संजय पांडे ने

प्रधानाचार्य पंडित हरदेव पांडे के बरखी पर दिया भावभीनी श्रद्धांजलि आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव संजय पांडे ने
आइडियल इंडिया न्यूज़
मनोज पांडेय आजमगढ़
आजमगढ़।शिक्षक अरुण पांडे के दादा प्रधानाचार्य पंडित हरदेव पांडे के बरखी के अवसर पर आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव साहित्यकार संजय कुमार पांडे शिक्षक अरुण पांडे के गांव पूरामया नगर पंचायत माहुल पहुंचकर स्वर्गीय प्रधानाचार्य हरदेव पांडे के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर भाजपा नेता संजय मोदनवाल ने भी स्वर्गीय हरदेव पांडे के चित्र पर मलयार्पणकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
तत्पश्चात दैवज्ञ दुर्वासा मंडल महान संत द्वारा स्वस्तिवाचन कर पुष्पांजलि अर्पित की गई।इस अवसर पर डॉ घनश्याम पांडे ,राजेश्वर पांडे ,आशुतोष पांडे, एवं अन्य बुद्धिजीवी लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की । पंडित हरदेव पांडे जी श्री दुर्गा जी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संस्थापक पंडित चंद्रबली ब्रह्मचारी के भांजे थे। उन्होंने आजीवन गरीब छात्रों की मदद किया। गरीबों के मसीहा रहे और हमेशा हर जरूरतमंद के आवश्यकताओं पर खरे उतरे। इन्हीं सब बातों को लेकर लोगों ने कहा कि उनके जैसा इंसान ,दयावान महान पुरुष अब नहीं दिखाई पड़ते। ईश्वर में अपने श्री चरणों में स्थान देते हुए स्वर्ग प्रदान करें।