वीडियो देखें 👉 ग्राम प्रधान के हस्तक्षेप से वर्षों पुराना विवाद समाप्त , निर्माण हुआ 100 मीटर खड़ंजा
ग्राम प्रधान के हस्तक्षेप से वर्षों पुराना विवाद समाप्त ,
निर्माण हुआ 100 मीटर खड़ंजा
आइडियल इंडिया न्यूज़
विजय कुमार पटेल सुजान गंज जौनपुर
वीडियो देखें
👇👇👇
ग्राम नाहर मऊ भीलमपुर सुजानगंज क्षेत्र के प्रधान पति हर शंकर उपाध्याय( प्रधान कान्ति देवी )के हस्तक्षेप से दो पक्षों के बीच वर्षों से चल रहा विवाद समाप्त होकर सुलह समझौते के आधार पर सुलझा लिया गया! प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम के ही सोहनलाल एवं सरजू प्रसाद के बीच में पुराने मकान के निर्माण को लेकर आपसी विवाद लंबे समय से चल रहा था जो संघर्ष का रूप ले सकता था! परंतु ग्राम प्रधान पति के हस्तक्षेप से जहां एक तरफ उनके पुराने छत काम करवा दिया गया वहीं दूसरी तरफ सुलह समझौते के आधार पर 100 मीटर खड़न्जे का भी निर्माण करा दिया गया! इस तरह के कार्य से ग्रामीण क्षेत्र वासियों में हर्ष का माहौल है और लोग ग्राम प्रधान के विवेक की प्रशंसा कर रहे हैं!