केंद्र और राज्य के आपसी मतभेद की वजह से झारखंड लूट खंड में तब्दील : धर्मेन्द्र तिवारी

केंद्र और राज्य के आपसी मतभेद की वजह से झारखंड लूट खंड में तब्दील : धर्मेन्द्र तिवारी

कमल कुमार कश्यप
रांची झारखंड बिहार

आज राजभवन के समक्ष भारतीय जनतंत्र मोर्चा ने बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार, और बेरोजगारी के विरोध में एक दिवसीय धरना देकर सरकार को सचेत किया की जनहित के मुद्दों का समाधान जल्द से जल्द होना चाहिए. फिलहाल केंद्र या राज्य दोनो ही सरकार भय, भूख और भ्रष्टाचार जैसे गंभीर विषयों पर ध्यान नहीं दे रही है तथा समाज में गलत शक्तियां हावी हो रही हैं. दूसरी ओर आदिवासी मूलवासी और बनवासी भूख से त्रस्त है. जब कोई भूख से मरता है तो सभी पार्टियां उस पर राजनीति करती है, सरकार को चाहिए कि उनके लिए योजना बनाकर कार्य करें, जिससे उनको लाभ मिल सके. वर्तमान हेमंत सरकार बने हुए ढाई साल और मोदी सरकार बने हुए 3 साल से अधिक हो गया है पर बेरोजगारी, रोजगार और अन्य मूलभुत सुविधा देने पर सरकार का ध्यान नहीं है. केंद्र और राज्य के आपसी मतभेद की वजह से झारखंड को लूट खंड में तब्दील कर दिया है. उक्त बातें भारतीय जनतंत्र मोर्चा के अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र तिवारी ने कही. वही पार्टी के उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा की आज अलग-अलग विभागों में सरकार अनुबंध पर लोगों को लेती है लेकिन पुराने कर्मचारियों को अचानक से हटा कर किसी एजेंसी को आउटसोर्सिंग कर नई बहाली हो जाती है. इससे वर्षों से कार्य कर रहे पुराने कर्मचारियों का मनोबल टूटता है और भय तथा डर का माहौल बनता है. उन्होंने कहा की सरकार को बेरोजगारी भत्ता देकर परेशान – लाचार जनता की मदद के लिए आगे बढ़ने के तरफ प्रयास करना चाहिए. श्री सिंह ने कहा की पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले विभिन्न कर की वजह से त्राहिमाम की स्तिथि है, इन करो में अभी और भी छूट की गुंजाइश है और राज्य और केंद्र की सरकारों को इस पर ध्यान देना ही होगा. धरना में उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह, रांची जिला महामंत्री, मनोज कुमार सिंह, राजीव झा, खुर्शीद आलम, अशोक ठाकुर, विमलेश कुमार सिंह, एमडी इरशाद, श्रीमती शिवानी लता महिला मोर्चा अध्यक्ष, अविनाश कुमार, संतोष कुमार गुप्ता, चंदन सिंह, मुजफ्फर अंसारी, दिलीप चौधरी, काली प्रसाद सिंह, सुजीत पांडे, नीरज कुमार चौधरी, भारतेंदु झा, रामप्रवेश मिश्र, सुरेंद्र प्रसाद सिंह कन्हैया झा सहित भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *