ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत चालक घायल
ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत चालक घायल
आइडियल इंडिया न्यूज
राजकमल मिश्रा
महराजगंज,(जौनपुर)
महाराजगंज, थाना क्षेत्र अंतर्गत लमहन गांव के ब्रह्मा बाबा पुल के पास में शुक्रवार की सुबह ट्रक की चपेट में आने से बाइक पर सवार एक की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल युवक की पहचान बसहरा कला गांव निवासी 23 वर्षीय गोविंदा गौतम के रूप में हुई वही दूसरा युवक महराजगंज थाना क्षेत्र चरियाही गांव निवासी अभिनव यादव 17 वर्षीय पुत्र दिनेश कुमार यादव शुक्रवार की सुबह घर से साइकिल लेकर कोचिंग के लिए निकले महाराजगंज में साइकिल खड़ा करके बसहरा कला गांव निवासी गोविंदा गौतम के साथ बदलापुर के लिए बाइक से निकले गोविंदा अनियंत्रित होकर ट्रक के चपेट मे आ गए। गोविंदा का पैर फैक्चर हो गया। और पीछे बैठे अभिनव का सर ट्रक के पहिए के नीचे आ जाने से मौके पर मौत हो गई ।घटना की सूचना पर पहुंचे महराजगंज थाना अध्यक्ष संतोष कुमार शुक्ला घटनास्थल पर दम तोड़ चुके शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया व घायल व्यक्ति को अस्पताल भेजवाया।