05/07/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

आइडियल इंडिया न्यूज में प्रकाशित खबर का असर – नगर पालिका प्रशासन की तंद्रा टूटी ,पंप हाउस मरम्मत कार्य शुरू –

0

आइडियल इंडिया न्यूज में प्रकाशित खबर का असर –
नगर पालिका प्रशासन की तंद्रा टूटी ,पंप हाउस मरम्मत कार्य शुरू –
आइडियल इंडिया न्यूज़
बृजेश पाण्डेय
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर) ।

जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज कराई गई शिकायत की जांच आख्या में नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर जिस पंप हाउस के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिलने से इंकार कर दिया था खबर प्रकाशित होने के बाद उसी पंप हाउस की मरम्मत कराने का कार्य शुरू कर दिया है । बताते चलें कि लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व लाखों की लागत से नगर के नई बाजार मोहल्ले में स्थित पंप हाउस नंबर 6 का जीर्णोद्धार कराया गया था।जो 01फरवरी 2022 को एक वाहन के धक्के से क्षतिग्रस्त हो गया। सूत्रों की मानें तो पंप हाउस क्षतिग्रस्त होने पर नगर पालिका परिषद द्वारा वाहन मालिक से क्षतिपूर्ति राशि के रूप में लगभग 70 हजार रुपए वसूले गए थे । इसके बावजूद नगर पालिका परिषद उक्त पंप हाउस की मरम्मत नहीं कराए जाने पर हिन्दी दैनिक आइडियल इंडिया न्यूज ने “क्षतिपूर्ति राशि वसूल करने के बाद भी पंप हाउसकी मरम्मत क्यों नहीं करा रही नगर पालिका”, “मानक को दरकिनार कर कराए गए निर्माण के कारण पिकप वाहन के धक्के से क्षतिग्रस्त हो गया था पंप हाउस ” शीर्षक से खबर प्रकाशित किया । जिसके बाद नगर पालिका प्रशासन में हड़कंप मच गया तथा आनन फानन में कागजी घोड़ा दौड़ाया जाने लगा । इसी बीच जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई । जिसकी जांच आख्या में नगर पालिका प्रशासन द्वारा अनभिज्ञता जताई गई थी । जिसके अखबारों की सुर्खियों में आने के बाद नगर पालिका प्रशासन की नींद हराम हो गई । तथा आनन फानन में उक्त पंप हाउस की मरम्मत कराने की योजना को अमलीजामा पहनाया जाने लगा । पिकअप वाहन से क्षतिग्रस्त होने वाले उक्त पंप हाउस की मरम्मत पिकअप वाहन चालक से की गई क्षतिपूर्ति की राशि से कराई जा रही है अथवा नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर नए वजट से मरम्मत करा रहा है । पूरी तरह रहस्यमय बना है । जिसकी जानकारी हेतु जब नगर पालिका अध्यक्ष शिव गोविन्द साहू से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल फोन कवरेज क्षेत्र से बाहर बताया जिससे उनसे सम्पर्क नहीं हो सका । फिलहाल आइडियल इंडिया न्यूज में प्रकाशित खबर का असर यह हुआ कि दो महीने से अनभिज्ञ रहने वाली नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर की खबर प्रकाशित होते ही नींद उड़ गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed