पालिका अध्यक्ष शिव गोविन्द साहू ने विकास करने का ठोका दावा, लोगों ने किया खारिज –
मुंगराबादशाहपुर नगर के विकास का सच –
पालिका अध्यक्ष शिव गोविन्द साहू ने विकास करने का ठोका दावा, लोगों ने किया खारिज –
बिना टेंडर आमंत्रित किए ही लगभग बाईस लाख का करा दिया निर्माण कार्य –
बृजेश पाण्डेय
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर) ।
नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर में विकास कार्यों का सच अखबारों की सुर्खियों में आने के बाद जनता की अदालत में कटघरे में आए नगर पालिका अध्यक्ष शिव गोविन्द साहू ने अपने कार्यकाल में हुए विकास कार्यों की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि नगर पालिका परिषद ने बगैर टेंडर के ही लगभग बाईस लाख रुपए के विकास कार्य कराए गए हैं । जिसे लोगों ने सिरे से खारिज करते हुए विकास के नाम पर घोटाला करार दिया है । इस सम्बन्ध में नगर पालिका अध्यक्ष शिव गोविन्द साहू ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2019 – 20 में नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर द्वारा नगर की क्षतिग्रस्त नालियों की मरम्मत व्यापक पैमाने पर कराई गई । जिसमें मोहल्ला पकड़ी प्रथम में मिठाई लाल टेलर की दुकान से पारस पटेल के घर तक 92 हजार 786 रूपए की लागत से नाली मरम्मत कार्य किया गया । इसी तरह लालता सरोज के घर से सुरेन्द्र सरोज के घर तक नाली मरम्मत हेतु 93 हजार189 रूपए, राज कुमार पटेल के घर से नन्द निकेतन तक नाली मरम्मत हेतु 92 हजार 562 रूपए व्यय किए गए । मोहल्ला पकड़ी प्रथम में पुलिया के आगे संजय सरोज के घर से संजय हरिजन के घर तक के मरम्मत कराने हेतु 93 हजार 997 ,गुड़हाई बभनौटी में गोकुल के मकान से आदर्श शिक्षा स्कूल तक नाली मरम्मत हेतु 92 हजार 767 रूपए , भाई लाल भूंज के माकान से रत्नेश के माकान तक नाली मरम्मत हेतु 92 हजार 460 रूपए, मोहल्ला कटरा में दिनेश के घर से नाला तक नाली मरम्मत हेतु 88 हजार 829 रूपए, कटरा डफलियान में दीपक चंद्र के माकान से डफलियान गली तक नाली मरम्मत हेतु 93हजार 70 रूपए ,डफलियान मोहल्ले में बलभद्र के माकान से अशोक के मकान तक नाली मरम्मत हेतु 70 हजार 519 रूपए , मोहल्ला कटरा में मंदिर से मुन्नू प्रजापति के माकान तक नाली मरम्मत हेतु 94 हजार 275 रूपए खर्च कर निर्माण कार्य किया गया । इसी तरह मोहल्ला कमालपुर में के पी के माकान से दयाशंकर के माकान तक इंटर लाकिंग मरम्मत हेतु 92 हजार865 रूपए, संतोष पटेल के मकान से लालमणि मौर्य के मकान तक नाली मरम्मत हेतु 89 हजार 806 रूपए , राम अवध पटेल के मकान से कुआं तक नाली निर्माण हेतु 93 हजार 253 ,अवध नारायण के मकान से संतोष के माकान तक मिट्टी भराई एवं सड़क सुधार हेतु 63हजार519 रूपए नईबाजार में पुल से पंप हाउस नंबर छः तक दोनों पटरी पर नाली मरम्मत हेतु 2 लाख 86 हजार 618 रूपए कमालपुर में अशोक यादव के मकान से तीरथ के माकान तक नाली मरम्मत हेतु 87 हजार 515 रूपए उमाशंकर यादव के माकान के सामने सीसी सड़क सुधार हेतु 18 हजार992 रूपए ,आइडियल स्कूल तनबीर के माकान से सुखदेव के माकान तक एवं बप्पू कुरैशी के माकान तक पटिया निर्माण हेतु 63 हजार 433 रूपए ब्यय किया गया । नगर पालिका अध्यक्ष शिव गोविन्द साहू ने बताया कि मोहल्ला साहब गंज में नागा बाबा कुटी पर 67 हजार,332 रूपए की मिट्टी भराई कराने के बाद 79 हजार 401रूपए की लागत से पुरानी इंटर लाकिंग से फर्श निर्माण कार्य में व्यय किया गया । इसी क्रम में पंप हाउस नंबर 3 पर सीसी इंटर लाकिंग फर्श बिछाने के लिए 28 हजार23 रूपए , मोहल्ला दर्जियान में सुरेश सोनी के माकान से कल्लू अंडा वाले के माकान तक नाली मरम्मत हेतु 93हजार 916 रूपए , वकील अहमद के घर से मासूक कुरैशी के घर तक नाली मरम्मत हेतु 80 हजार 343 रूपए तथा उकनी कूड़ा डंपिंग स्थल पर चहर दिवाली की एक कोट रंगाई हेतु 88 हजार 83 रूपए अर्थात कुल 21लाख 37 हजार 543 रूपए खर्च किए गए । नगर पालिका अध्यक्ष शिव गोविन्द साहू जहां विकास कार्यों को धरातल पर कराए जाने का दावा किया है वहीं लोगों ने इसे सिरे से खारिज करते हुए कहा कि उक्त कार्य कब कराए गए इसकी कोई जानकारी हम लोगों को नहीं है । नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर के रिकार्डो के अनुसार नगर पालिका परिषद द्वारा एक ही ठेकेदार को 24 में से लगभग 20 काम सौंपे गए हैं । लोगों की मानें तो नागा बाबा कुटी जो एक धार्मिक स्थल है के विकास में ही जमकर लूटखसोट किया गया है । प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो महज पांच ट्रैक्टर ट्राली मिट्टी भराई कर 67 हजार 322 रूपए खर्च दिखाया गया तथा एक ट्रैक्टर ट्राली पुरानी इंटर लाकिंग ब्रिक्स ईंट बिछा कर 79 हजार 401 रूपए दिखाया गया है । जब मंदिर परिसर का यह हाल है तो अन्य स्थानों पर कितना घोटाला किया गया होगा सहज अंदाजा लगाया जा सकता है । लोगों की बात कहां तक सत्य है यह तो जांचोपरांत ही सामने आयेगा जिसे जिला प्रशासन को करना है। फिलहाल नगर पालिका अध्यक्ष शिव गोविन्द साहू द्वारा गिनाए गए इन विकास कार्यों में व्यापक पैमाने पर धांधली किए जाने से इंकार नहीं किया जा सकता है ।