प्रयागराज हिंसा:* *बिजली विभाग ने अब उपद्रवियों पर कसा शिकंजा,* कनेक्शन काटने के साथ कुर्की की तैयारी
*प्रयागराज हिंसा:*
*बिजली विभाग ने अब उपद्रवियों पर कसा शिकंजा,*
कनेक्शन काटने के साथ कुर्की की तैयारी
आइडियल इंडिया न्यूज़
अनीस अहमद बख्शी एडवोकेट प्रयागराज
प्रयागराज। धर्म नगरी प्रयागराज में 10 जून शुक्रवार को जुमे के बाद अटाला में उपद्रवियों ने जमकर बवाल किया था।इस मामले में सभी विभागों ने उपद्रवियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अब बिजली विभाग ने भी उपद्रिवों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बिजली विभाग ने अटाला के 500 से अधिक बिजली के बकाएदारों को नोटिस जारी कर बकाए का जल्द भुगतान करने के लिए कहा है। बिजली विभाग ने बकाया बिजली का भुगतान न होने पर लाइन काटने के साथ कुर्की की कार्रवाई की चेतावनी दी है।माना जा रहा है कि बिजली विभाग अगले दो-तीन दिनों में इस पर कार्रवाई शुरू कर देगा।
मिली जानकारी के अनुसार अटाला क्षेत्र में 500 से ज्यादा बिजली के बकाएदारों को नोटिस जारी किया गया है।इनमें से 313 उपभोक्ताओं पर 50 हजार रुपए से ज्यादा का बिजली बिल बकाया है।वहीं लगभग 200 उपभोक्ता 50 हजार रुपए से कम के बकाएदार हैं।इन बकाएदारों के घर कर्मचारियों के द्वारा नोटिस पहुंच गया।इनमें बड़े बकाएदारों को पहले भी नोटिस दिया गया था।बकाए बिल का भुगतान जल्द नहीं किया गया तो लाइन काटने के साथ ही राजस्व टीम के साथ मिलकर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि भाजपा नेत्री रहीं नूपुर शर्मा के आपत्तिजनक बयान को लेकर अटाला और आसपास के क्षेत्र में बीते 10 जून शुक्रवार को जुमे के बाद भारी संख्या में जुटे लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था। विरोध प्रदर्शन के दौरान भीड़ को तितर-बितर करने का प्रयास कर रहे पुलिस प्रशासन के लोगों पर पत्थरबाजी की गई थी।इस मामले में कुल 92 पत्थरबाज जेल भेजे जा चुके है।वहीं इस घटना का मुख्य आरोपी जावेद मोहम्मद उर्फ जावेद पंप के मकान को रविवार 12 जून को पीडीए द्वारा बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया गया था।