*जनपद के समस्त पत्रकार अपना नवीनतम प्राधिकार पत्र जिला सूचना कार्यालय में जमा करें – जिला सूचना अधिकारी*
*जनपद के समस्त पत्रकार अपना नवीनतम प्राधिकार पत्र जिला सूचना कार्यालय में जमा करें – जिला सूचना अधिकारी*
आइडियल इंडिया न्यूज़
अन्सार अहमद खान जौनपुर
जौनपुर जिले के सभी पत्रकारों को सूचना अधिकारी द्वारा सूचित किया गया है की पिछले कुछ दिनों से पत्रकारिता के नाम पर गलत कार्य करने वाले और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने वालो के खिलाफ लगातार शिकायत प्राप्त हो रही है जिसके कारण ईमानदार, मेहनती और सक्रिय पत्रकारों पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है साथ ही संपूर्ण पत्रकारिता जगत की छवि धूमिल हो रही है। अतः समस्त इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया को सूचित किया जा रहा है कि अपना नवीनतम प्राधिकार पत्र जिला सूचना कार्यालय में 15 जून, 2022 की सांय 5.00 बजे तक उपलब्ध कराने का कष्ट करें। प्रिंट मीडिया के सम्पादक/ ब्यूरो चीफ से आशा की जा रही है कि अपने अखबार के कार्यालय, तहसील और ब्लाक में कार्यरत रिपोर्टरों/ संवाददाता की सूची मोबाइल नंबर सहित जिला सूचना कार्यालय में उपलब्ध कराने का कष्ट करे जिससे पत्रकारिता के नाम पर गलत कार्य करने वालों की पहचान सुनिश्चित की जा सके साथ ही मेहनती, ईमानदार और सक्रिय पत्रकारों की पहचान सुनिश्चित हो सके। मान्यता/गैरमान्यता प्राप्त प्रिंट मीडिया के पत्रकार अपना अखबार जिला सूचना कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे और शासन प्रशासन की खबरों/ जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रमुखता से स्थान दे जिससे आमजनमानस को जागरूक किया जा सके और शासन प्रशासन को रिपोर्ट प्रेषित किया जा सके। पत्रकारिता के हित में आप सभी का सहयोग अपेक्षित है जिससे जनपद की पत्रकारिता निखर कर सामने आए और मेहनती/ ईमानदार पत्रकारों की पहचान सुनिश्चित हो।