वीडियो न्यूज़- जौनपुर के खेतासराय रेलवे फाटक के अक्सर बंद रहने से लगा रहता है जाम
जौनपुर के खेतासराय रेलवे फाटक के अक्सर बंद रहने से लगा रहता है जाम
दो दो तीन तीन घंटा लगातार रहता है फाटक बंद
क्षेत्रीय जनता हलकान
आइडियल इंडिया न्यूज़
ओमप्रकाश गुप्ता खेतासराय जौनपुर
वीडियो देखें
👇👇👇👇👇
खेतासराय जौनपुर ! जनपद के खेतासराय का रेलवे फाटक 55 सी आए दिन दो दो तीन तीन घंटा बंद रहता है! जिसके कारण दो पहिया से लेकर चार पहिया छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतार बराबर देखने को मिलती रहती है! गर्मी की जबरदस्त दुपहरिया, तेज धूप तपन में लोग झुलसते रहते हैं !कभी-कभी तो गंभीर बीमारी से जूझते हुए मरीजों को मरते हुए भी देखा गया है! परंतु रेलवे के खेतासराय कर्मचारियों के ऊपर इसका कोई असर नहीं है! स्टेशन मास्टर अपनी मस्ती में मस्त हैं !उनके कर्मचारी भी छाया में हवा का आनंद ले रहे हैं !और मासूम जनता उनके कारनामों का खामियाजा भुगत रही है! जिसके कारण आम जनमानस में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है! यदि जनता का धैर्य टूट गया और वह लोग अपना आपा खो बैठे तो क्या हो सकता है? कहा नहीं जा सकता! रेलवे के स्टेशन मास्टर और कर्मचारी जनता के धैर्य की परीक्षा ले रहे हैं !लोगों ने बार-बार इस बात की शिकायत स्टेशन मास्टर से किया मगर इसके बावजूद भी उनकी कुंभकर्णी नींद नहीं खुल रही है! क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने इसके आगे की रणनीति बनाने का निर्णय किया है! इसके लिए रेलवे के उच्च अधिकारियों तथा जिलाधिकारी महोदय से इस पर ध्यान आकर्षित करने और जनहित में शीघ्र अति शीघ्र कदम उठाए जाने की अपील की है!