पंचायत भवन मरम्मत के नाम पर लाखों रुपए का घोटाला करने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप
पंचायत भवन मरम्मत के नाम पर लाखों रुपए का घोटाला करने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप
आइडियल इंडिया न्यूज़-
बृजेश पाण्डेय
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)।
विकास खण्ड मुंगराबादशाहपुर के ग्राम पंचायत गरियांव के पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा पंचायत भवन मरम्मत के नाम पर लाखों रुपए का घोटाला करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से जांच कराने की मांग की है । जिलाधिकारी को संबोधित प्रार्थना पत्र में ग्रामीणों ने बताया कि तत्कालीन ग्राम प्रधान द्वारा पंचायत भवन की मरम्मत कराने हेतु लाखों रुपए निकाल लिया गया लेकिन पंचायत भवन की मरम्मत नहीं कराई गई । ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत के विकास सहित अन्य निधि से पंचायत भवन की मरम्मत कराने हेतु लाखों रुपए तो खर्च हो गए लेकिन धरातल पर आज भी पंचायत भवन जर्जर पड़ा हुआ है। ग्रामीणों ने तत्कालीन ग्राम प्रधान एवं सचिव पर धांधली करने के गंभीर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर जांच कराने की मांग किया है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत भवन मरम्मत के नाम पर भारी धनराशि आहरित कर ली गई लेकिन पंचायत भवन की मरम्मत नहीं कराई गई। मरम्मत के अभाव में ग्राम पंचायत भवन का प्लास्टर टूट कर गिर रहा है । शौचालय में कूड़ा करकट पड़ा हुआ है। बिजली तो है लेकिन पंखे नहीं लगे हैं।पंचायत भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका है । जिसके कारण ग्राम पंचायत एवं ग्राम सभा की पंचायत भवन पर कभी बैठक नहीं होती है। ग्रामीणों ने बताया है कि पंचायत भवन पर पेयजल सुविधा हेतु लगाया गया हैंडपंप भी बंद पड़ा है पंचायत भवन पर पेयजल की सुविधा नहीं है। इस सम्बन्ध में गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य कृष्ण कुमार तिवारी पूर्व प्रधान शीला मौर्या के पति राजकुमार मौर्य संतोष मिश्र भोलानाथ मिश्र आदि ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र भेजकर इसकी जांच कराने की मांग किया है।इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर पूर्व प्रधान रमेश प्रताप सिंह ने बताया कि मेंटेनेंस के नाम पर कोई पैसा नहीं निकाला गया है । उन्होंने बताया कि यह सत्य है कि पंचायत भवन जर्जर हो चुका है जिसके मेंटेनेंस का काम प्रस्तावित है।