कलयुगी पिता ने अपने पुत्र व बहू पर किया जानलेवा हमला।
कलयुगी पिता ने अपने पुत्र व बहू पर किया जानलेवा हमला।
आइडियल इंडिया न्यूज़,
राजकमल मिश्रा
महराजगंज,जौनपुर।
महराजगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुगौली निवासी 55 वर्षीय रामआसरे गुप्ता और उसके 25 वर्षीय बेटा गोकुल गुप्ता, 23 वर्षीय बहू कोमल गुप्ता से किसी बात को लेकर दो दिनों से झगड़ा चल रहा था।ऐसे में रामआसरे ने दोनों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। गुरुवार की सुबह परिवार के अन्य सदस्यों ने देखा कि बहू शौचालय के सामने खून से लथपथ पड़ी और बेटा बेड पर पड़ा था। परिवार के लोगों ने बताया कि घटना सुबह लगभग 3 से 4 बजे के बीच की है ,बेटा घर में अपने बेड पर सो रहा था बहू बाहर निकली थी। घटना का कारण अभी परिवार वाले भी पूरी तरह से बता नहीं पा रहे है। इस दौरान घर में मौजूद गोकुल के भाई सचिन एवं सूरज पिता के डर से घर छोड़कर बाहर भाग गए।ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष महराजगंज संतोष शुक्ला ने घायलों को महराजगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। घर पर कोई सदस्य ना होने के कारण एसओ ने मकान को लॉक कर दिया। पुलिस मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में जुटी किन्तु अभी तक कोई तहरीर नहीं मिला है।