बन बिभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़ कर सिरसी डेम में छोड़ा
बन बिभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़ कर सिरसी डेम में छोड़ा
आइडियल इंडिया
अखिलेश मिश्र “बागी ” मिर्जापुर
मिर्ज़ापुर जिले के मड़िहान क्षेत्र के मुस्किरा गाँव में सतेंदर सिंह के तालाब में एक मगरमच्छ पिछले कई सालों से डेरा डाल दिया था , तालाब में पानी रहने पर जो पशु पानी पीने जाते उनका शिकार करता था उससे पूरे गांव के लोग परेशान थे , गर्मी बढ़ने से तालाब सुख जाने के बाद भी तालाब के किनारे माद बना कर मगरमच्छ छुप कर बैठा था जिसके कारण आस-पास रहने वाले लोगो मे भय ब्याप्त था ।आज वन विभाग कि टीम ने जेसीबी की मदत से खुदाई कर घण्टो मश्क्कत के बाद मगरमच्छ को बाहर निकाला, मगरमच्छ को देख गांव के लोग उसे मारने के लिए बाँस, लाठी लेकर दौड़ पड़े लेकिन बन विभाग के अधिकारियों की सूझबूझ से उसे रस्सियों के सहारे पकड़ कर उसे सुरक्षित सिरसी डैम में छोड़ दिया गया ।