चोरी के सामान के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार*
*चोरी के सामान के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार*
डा सूर्य बली पाल मछली शहर
जौनपुर। मछलीशहर थाने की पुलिस ने चोरी के सामान के साथ दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
एसपी अजय कुमार साहनी द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये सघन अभियान के क्रम मे प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर देवानन्द रजक, उ0नि0 सैय्यद हसन जाफर रिजवी द्वारा हमराही कर्मचारीगण के साथ दो मार्च की रात्रि ग्राम कटाहितखास में हरिपाल पुत्र रूरी के घर में अज्ञात चोर द्वारा ताला तोड़कर चोरी की गयी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 142/2022 धारा 457/380 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ । उक्त घटना में चोरी गयी माल के साथ दो अभियुक्तगण 1. वेद प्रकाश गौतम उर्फ राज गौतम पुत्र रामहित गौतम निवासी बिकापुर सोवहिता थाना सुजानगंज 2. सुनील कुमार गौतम पुत्र श्रीपति गौतम निवासी गनेशपुर थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर की गिरफ्तारी आज भोर में 04.20 बजे ग्राम कटाहितखास बरसाती नहर से गिरफ्तार किया गया ।