उपद्रव करने वाले 31 आरोपितों की जमानत निरस्त*
*उपद्रव करने वाले 31 आरोपितों की जमानत निरस्त*
डा राजेश जैन जौनपुर
जौनपुर। केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में हिंसक प्रर्दशन करने के 31 आरोपियों की जमानत अर्जी को आज दीवानी न्यायालय की विभिन्न अदालतो ने निरस्त कर दिया। इन लोगो पर हिंसा,आगजनी,तोड़फोड़ और लूटपाट का केश दर्ज है।
सेना में भर्ती संबंधी अग्निपथ योजना के विरोध में सिकरारा ,बदलापुर तथा लाइन बाजार थाना क्षेत्र में हिंसा आगजनी तोड़फोड़ व लूटपाट के 31 आरोपियों की जमानत दीवानी न्यायालय की विभिन्न अदालतों से निरस्त की गई। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मामले में सीजेएम कोर्ट से 4, बदलापुर थाना क्षेत्र के मामले में एसीजे कोर्ट से 12, सिकरारा थाना क्षेत्र के मामले में एसीजेएम कोर्ट से 15 आरोपितों की जमानत निरस्त हो गई। हिंसा करने वाले आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को रिमांड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया था। रिमांड मजिस्ट्रेट ने आरोपितों को जेल भेज दिया था।