*कोर्ट के आदेश पर क्रेता विक्रेता गवाह पर मुकदमा दर्ज*
*कोर्ट के आदेश पर क्रेता विक्रेता गवाह पर मुकदमा दर्ज*
आइडियल इंडिया न्यूज़
नसीम अहमद अंसारी, मछली शहर जौनपुर
जौनपुर।मछलीशहर स्थानीय नगर के मोहल्ला महतवाना/ सराय वार्ड में स्थित स्व,रहमतुल्लाह कुरैशी मकान संख्या 308 को कस्बे के कुछ जालसाजो ने शफीकउन्नीसा को चंद रुपयों की लालच देकर बैनामा करवा लिया था जिनका तलाक पहले ही कस्बे के कुछ व्यक्तियों की मौजूदगी में हो चुका है। लखनऊ हाई कोर्ट में मुकदमा विचाराधीन होते हुए भी उक्त मकान की खरीद-फरोख्त की गई ।कोर्ट के आदेश पर आज उक्त प्रकरण में 419 ,420, 467, 468, 120 B ,471,504,506 इन धाराओं सहित मुकदमा क्रेता विक्रेता और गवाह पर दर्ज कर लिया गया। स्थानीय पुलिस उचित कार्रवाई में जुटी।