आज तक रामगढ़ बाजार का वार्ड नंबर तीन मुख्य सड़क से नहीं जुड पाया

आज तक रामगढ़ बाजार का वार्ड नंबर तीन
मुख्य सड़क से नहीं जुड पाया

आइडियल इंडिया न्यूज़
विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता पटना डेस्क

रामगढ़ बाजार से सटे वार्ड नंबर तीन का माामल है

++++++++++++++++++++++++++

लगभग पांच सौ मीटर से अधिक लंबे इस रास्ते में यही नहीं कई जगह अड़चन हैं। जिससे पार पाना प्रशासन के लिए चुनौती से कम नहीं हैं
आज तक सड़क नहीं बन सकी है। इस वार्ड का संपर्क रामगढ़ बड़ौरा मार्ग से है। लगभग पांच सौ मीटर से अधिक लंबे इस रास्ते में यही नहीं कई जगह अड़चन हैं। जिससे पार पाना प्रशासन के लिए चुनौती से कम नहीं हैं। जबकि जिस मार्ग पर सड़क का कार्य विभिन्न योजनाओं से हुआ है वह मार्ग कहीं 60 कड़ी तो कहीं 40 कड़ी चौड़ा हैं। सरकारी ट्यूबवेल की नाली पर यह रास्ता बना हुआ है। मगर कुछ असामाजिक लोगों के द्वारा इस सड़क के कार्य में रुकावट पैदा करने के चलते सड़क व रास्ते अवरुद्ध हो जा रहे हैं। जिससे आम जनता को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। इस वार्ड में जिला पंचायत चेयरमैन से लेकर जिला पंचायत सदस्य का भी आवास है। लेकिन फिर भी उन्हें मुकाम हासिल नहीं हो सका। मोहल्ले के डब्ल्यू सिंह, डा. विदेश्वरी सिंह, दिनेश कुमार, अजित सिंह व निगम सिंह आदि लोगों ने बताया कि इस मार्ग में कई जगह रोड़े ही रोड़े नजर आएंगे। इन लोगों ने बताया कि रामगढ़ बड़ौरा पथ में इस मार्ग की निकासी है। सड़क के लिए सरकारी जमीन भी पड़ी हुई है। लेकिन न जाने प्रशासन इस दिशा में कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर पाता। जिससे हम मुहल्ले वासियों को वाहन से इस मार्ग में आना जाना बंद हो गया है। बीच में नाला भी बना है वह भी सही नहीं है। कई जगह नाली भी ध्वस्त है। इस संबंध में बीडीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि पूर्व में कुछ शिकायतें इस जगह की लोगों द्वारा की गई थी। आम आदमी बहुत परेशान है
यह मुहल्ला अब नगर पंचायत में आ गया है। जिसके कारण वहां कार्य पंचायत के या अन्य दूसरे मद से नहीं हो पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.