राजवीर संघटना ने किया धारणी गट विकास अधिकारी का घेराव,,,
राजवीर संघटना ने किया धारणी गट विकास अधिकारी का घेराव,,,
आदिवासी भाइयों एवं मुस्लिम एवं विविध समाज के लोगों को घरकुल योजना का लाभ देने की मांग,,,
धारणी तालुका अध्यक्ष शौकत उल्ला ने दी जन आंदोलन की चेतावनी,,,
आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र
अमरावती/ धारणी -राजवीर जनहित संघटना ने धारणी तालुका शहर अध्यक्ष शौकत उल्ला के नेतृत्व में, गटविकास अधिकारी का घेराव कर निवेदन सौंपा गया जिसमें शौकत उल्ला ने यह मांग की है कि धारनी तहसील के अलावा ग्राम कुसुमकोट के गरीब मोल मजदूरी करने वाले आदिवासी भाइयों एवं मुस्लिम समाज के अलावा विविध समाज के घरकुल लाभार्थियों को वर्ष 2020 ,21 से लेकर तो अब तक घरकुल योजना का लाभ नहीं मिल पाया इसके अलावा जिन नागरिकों के घरों के काम घरकुल योजना में शुरू थे वह बांधकाम भी आधे अधूरे पड़े हैं इसका एकमात्र कारण यह है कि संबंधित ठेकेदारों को पंचायत समिति बांधकाम विभाग घरकुल योजना का,बिल रकम नहीं मिल पाई है, इन आदिवासी भाइयों की एवं मुस्लिम समाज के अलावा विविध समाज के नागरिकों की समस्या सुनने वाला कोई नहीं है राजनीतिक पार्टियां चुनाव के समय आ कर वोट मांगने के अलावा कुछ नहीं करती है इस बात की दखल लेते हुए राजवीर जनहित संघटना के तालुका शहर अध्यक्ष शौकत उल्ला ने गट विकास अधिकारी को बताया कि इस कारण धारणी तहसील के तमाम आदिवासी भाइयों एवं मुस्लिम समाज के अलावा विविध समाज के नागरिकों को घरकुल योजना से वंचित रहना पड़ रहा है इन तमाम नागरिकों के घरों का तुरंत सर्वे कराकर घरकुल योजना के पात्र लाभार्थियों के घरों का बांधकाम शुरू कराने की भी मांग इस वक्त धारनी तहसील तालुका शहर अध्यक्ष शौकत उल्ला ने की है, एवं घरकुल योजना के संबंधित ठेकेदारों के प्रशासन ने रोके हुए बिल रकम संबंधित ठेकेदारों को तुरंत देकर घरकुल योजना के घरों का आधा अधूरा पड़ा बांधकाम तुरंत शुरू करवाने की मांग की इस वक्त निवेदन देते समय, दयाराम दिक्कव, नारायण मानसू, बलिराम झोरस्कर, रंजीत, चिंताराम, सागर धुर्वे, राजेंद्र जामनेकर, ताज मोहम्मद, शेख इरफान, अब्दुल गनी, फहीम भाई, शहजाद मास्टर, शोएब भाई, एजाज, कदीर भाई, मोहम्मद सोहेल, शकील कुरेशी, के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ता एवं नागरिक उपस्थित थे,