वन विभाग की संयुक्त टीम ने कछुआ तस्करी करने वाले एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
वन विभाग की संयुक्त टीम ने कछुआ तस्करी करने वाले एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
आइडियल इंडिया न्यूज़,
राजकमल मिश्रा
खुटहन,(जौनपुर)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जौनपुर के निर्देशन में वन्य जीवो की तस्करी की रोकथाम एवं तस्करी करने वालो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी शाहगंज के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष खुटहन राणा प्रताप यादव के नेतृत्व में थाना खुटहन पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा एक कछुआ तस्कर अभियुक्त मो0 साजीद पुत्र अख्तर अली ग्राम सैद गोरारी थाना खेतासराय जनपद जौनपुर को दिनांक 02.07.2022 समय करीब 19.00 बजे गौसपुर के पास थाना खुटहन जौनपुर से गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से18 वन्य जीव 18 कछुआ बरामद किया गया, गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 159/22 धारा 9/51 वन्य जीव संरक्षण अधि0 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
मो0 साजीद पुत्र अख्तर अली ग्राम सैद गोरारी थाना खेतासराय जनपद जौनपुर
*बरामदगी का विवरण*
18 वन्य जीव जिन्दा कछुआ
*गिरफ्तारी टीम का विवरण*
1. उ0नि0 रामप्रकाश यादव थाना खुटहन जनपद जौनपुर ।
2. हे0का0 रामआशीष यादव थाना खुटहन जनपद जौनपुर ।
3. का0 जितेन्द्र यादव थाना खुटहन जनपद जौनपुर ।
4. उ0नि0 वन विभाग के वन दरोगा श्री जयहिन्द यादव एवं कपिल देव मिश्रा शाहगंज रेंज जौनपुर