बहुराष्ट्रीय कंपनी अमेज़न में साफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर पद पर 45 लाख_सालाना के पैकेज पर मिला प्लेसमेंट
बहुराष्ट्रीय कंपनी अमेज़न में साफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर पद पर 45 लाख_सालाना के पैकेज पर मिला प्लेसमेंट
आइडियल इंडिया न्यूज़
राहुल खंडेराव, बुरहानपुर,
बुरहानपुर- ग्राम तुरकगुराडा के उन्नत किसान एवं पुर्व जनपद उपाध्यक्ष सुदेश डिगंबर महाजन के सुपुत्र 22 वर्षीय चि.नयन महाजन को दुनिया की नामी कंपनी अमेज़न ने 45 लाख रूपये के पैकेज पर साफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर की नौकरी दी है|
नयन के चयन पर परिवार और क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पडी उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है|
चि.नयन महाजन की प्राथमिक शिक्षा बुरहानपुर में ही हुई है कक्षा 12 वी के बाद इन्स्टिट्यूट आफ कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी पुने महाराष्ट्र से इंजीनियरिंग की शिक्षा प्राप्त की|
*अपने सपने को किया साकार दिया युवाओं को संदेश*
नयन ने लक्ष्य बनाकर कड़ी मेहनत की थी| युवाओं को सफलता का संदेश देते हुए कहा कि घर से बाहर निकलो और चमको|
कहते हैं जोश, जज्बा और जुनून हो तो कोई भी मंजिल पाना मुश्किल नहीं होता है| लक्ष्य बनाकर उस पर मेहनत की जाये तो एक दिन सफलता मिल ही जाती है| अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार के श्रेष्ठ जनों एवं गुरुजनों को दिया है|
नयन ने बताया कि मेरे दादा डिगंबर माधव महाजन 10 वर्ष सरपंच रहकर गाँव की सेवा की है तथा पिताजी सुदेश महाजन बुरहानपुर जनपद के उपाध्यक्ष के साथ गाँव के सरपंच भी रहे हैं|
चि.नयन की उपलब्धि पर तुरकगुराडा के दादा पुर्व सरपंच रहे डिगंबर महाजन, सुदेश महाजन एवं ग्रामीण क्षेत्र के प्रबुद्ध जन, समाज जनों ने हर्ष व्यक्त किया है|