प्रयागराज में 752 मीटर लंबे सलोरी आरओबी से सुगम होगा आवागमन
प्रयागराज
अनीस अहमद बख्शी एडवोकेट
प्रयागराज के एक बड़े इलाके के लोगाें को जाम से राहत मिलेगी। शहर के बड़ा बघाड़ा से सलोरी रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण के बाद आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी। अक्सर लगने वाले जाम की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। इस आरओबी के लिए शासन की ओर से सेना को नौ करोड़ रुपये और दिए जाएंगे। इस तरह से अब 55 करोड़ रुपये सेना को शासन देगा।
बड़ा बघाड़ा से सलोरी तक बनने वाले आरओबी के निर्माण के लिए सेना ने अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) देने से इंकार कर दिया था। सैन्य अफसरों ने कहा कि उनकी 1.2 हेक्टेयर जमीन की कीमत दी जाए तभी वह इसका निर्माण करने देंगे। इस पर जिला प्रशासन के अफसरों तथा सैन्य अधिकारियों की कई दफा बैठकें हुईं, बाद में तय हुआ कि 46 करोड़ रुपये सेना को शासन से देना होगा। इस पर शासन स्तर पर वार्ता के बाद 46 करोड़ रुपये जारी कर दिया गया। इसके बाद सेना के अधिकारियों से इस धनराशि के लिए बैैंक खाता नंबर मांगा गया तो जून के अंतिम सप्ताह में सेना के अफसरों ने नौ करोड़ रुपये की अतिरिक्त मांग की।