एमपी, छत्तीसगढ़ और गुजरात समेत देश के इन हिस्सों में होगी जमकर बारिश
देश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर में भी बारिश हुई। दिल्ली और एनसीआर के तापमान में थोड़ी गिरावट आई है। इस बीच, भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) ने भविष्यवाणी की कि अगले 4 से 5 दिनों के दौरान छत्तीसगढ़, विदर्भ, मध्य प्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र, गुजरात राज्य, केरल, माहे, तटीय आंध्र, तेलंगाना और कर्नाटक में भारी बारिश होगी। इसके साथ ही देश के अन्य कुछ हिस्सों में भी गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।
आइएमडी ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर, पालघर, नासिक, पुणे और रत्नागिरी जिलों के लिए 14 जुलाई तक भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। राज्य की राजधानी मुंबई के लिए अगले तीन दिनों के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। महाराष्ट्र में पिछले दो दिनों में लगातार बारिश और इससे जुड़ी घटनाओं में अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है।