केरल के कन्नूर में RSS दफ्तर पर फेंका गया बम
कन्नूर
केरल के कन्नूर में आरएसएस के दफ्तर पर बम फेंका गया है। संघ के दफ्तर पर बम फेंके जाने की घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है। ये घटना मंगलवार सुबह पय्यानुर इलाके की है। पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई है। मामले की जांच अभी जारी है
पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह आरएसएस के दफ्तर पर किसी ने बम फेंक दिया। ये घटना मंगलवार तड़के की है। धमाके के कारण कार्यालय की खिड़की के शीशे टूट गए। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा कि कार्यालय के आसपास दुकानों और इमारतों में लगे सीसीटीवी की मदद से जांच की जाएगी।
बम धमाके का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। फुटेज में दिखता है कि धमाके बाद वहां धुआं-धुआं हो जाता है। पय्यान्नूर पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। धमाका की वजह का पता नहीं चल सका है।
आरएसएस ने बम धमाके का आरोप सीपीएम पर लगाया है। भाजपा कन्नूर जिले के उपाध्यक्ष और आरएसएस के वरिष्ठ नेता वी. मणिवर्णन ने एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, ‘पुलिस ने कहा कि विस्फोटक अधिनियम के तहत मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। हमें अभी यह देखना बाकी है कि पुलिस क्या करेगी। वे पहले भी इस तरह का हमला करने वाले अपराधी को गिरफ्तार नहीं कर सके।’