गोदभराई कर पोषण के प्रति किया जागरूक* *- गर्भवती को वितरित की पौष्टिक आहार से भरी टोकरी
*गोदभराई कर पोषण के प्रति किया जागरूक*
*- गर्भवती को वितरित की पौष्टिक आहार से भरी टोकरी*
*- संभव अभियान के तहत हुआ आयोजन*
*- आयरन की गोली हमेशा रात में खाना खाने के बाद लेने की सलाह*
आइडियल इंडिया न्यूज़
धर्मेंद्र सेठ जौनपुर
पोषण स्तर में सुधार के उद्देश्य से बाल विकास परियोजना नगर के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर मंगलवार को संभव अभियान के तहत गोदभराई का आयोजन हुआ। इस दौरान गर्भवती को विभाग की ओर से बेहतर पोषण व स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया गया।
नगर के मातापुर वार्ड में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुमन ने तीन माह की गर्भवती प्रीतम पटेल की गोदभराई की। उन्हें गुड़, चना, नारियल, मूंगफली, हरी पत्तेदार सब्जी आदि सूक्ष्म पोषक तत्वों से सजी एक टोकरी दी। प्रीतम सहित अन्य गर्भवती को इसके स्वास्थ्य व पोषण लाभ के बारे में विस्तार से बताया। प्रीतम ने कहा कि आयरन की गोली खाने का उनका मन नहीं करता है और इससे उन्हें गैस बनती है। इस पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुमन ने उन्हें हमेशा आयरन की गोली रात में खाना खाने के बाद खाने की सलाह दी। इसके साथ ही आयरन की गोली के साथ नींबू खाने को भी कहा। वाजिदपुर वार्ड में आगनबाड़ी कार्यकर्ता ऊषा ने दीपिका और संगीता की गोदभराई की। उन्हें बताया कि पौष्टिक आहार और आयरन की गोली खाने से शरीर में आयरन की कमी दूर हो जाती है। गर्भस्थ शिशु भी स्वस्थ रहता है।