60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क टीकाकरण की सुविधा
*18 वर्ष से ऊपर के सभी लाभार्थी समय से लगवा लें प्रीकाशनरी डोज: सीएमओ*
– 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क टीकाकरण की सुविधा
आइडियल इंडिया न्यूज़
डा आर पी विश्वकर्मा जौनपुर
जौनपुर, 13 जुलाई 2022 । कोविड टीके की दूसरी डोज लगने के छह माह बाद ही केंद्र सरकार ने प्रीकाशनरी डोज (एहतियाती टीका) लगाए जाने का निर्णय लिया है। शासन के निर्देशानुसार जनपद के स्वास्थ्य विभाग ने प्रीकाशनरी डोज लगाना शुरू कर दिया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ लक्ष्मी सिंह तथा जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डॉ नरेन्द्र सिंह ने 18 वर्ष से ऊपर के सभी जनपदवासियों से अपील की है कि जिन्हें दूसरी डोज लगे छह माह बीत चुके हैं, वह समय रहते प्रीकाशनरी डोज अवश्य लगवा लें। 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लाभार्थियों को सभी सरकारी अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रीकाशनरी डोज मुफ्त में लगाई जा रही है।
डॉ नरेंद्र ने बताया कि कोरोना अभी पूरी तरह से ख़त्म नहीं हुआ है, इसलिए टीकाकरण और प्रोटोकाल पालन से ही कोरोना से खुद के साथ घर-परिवार और समुदाय को सुरक्षित बनाया जा सकता है। जनपद की जनसंख्या 54 लाख से अधिक है और जनपद में कोविड टीकाकरण कार्यक्रम शत-प्रतिशत पूर्ण किया जा चुका है जिसमें अभी तक 80.68 लाख डोज लगाई जा चुकी है। इसमें सभी आयुवर्ग में शत-प्रतिशत पहली डोज का टीकाकरण पूर्ण हो चुका है। 18 वर्ष से ऊपर के लोगों में दूसरी डोज शत-प्रतिशत लगाई जा चुकी है। 15 वर्ष से ऊपर के लोगों में भी 95 प्रतिशत दूसरी डोज लग चुकी है। 12 वर्ष से ऊपर के लोगों में दूसरी डोज 82 प्रतिशत लगाई जा चुकी है।