06/07/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

जौनपुर- गोदान एक्सप्रेस में आग लगने की आशंका पर यात्रियों में मची अफरा-तफरी, आधा दर्जन घायल

0

Shailesh Tiwari

जौनपुर

मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन से 10 किलोमीटर दूर जौनपुर प्रयागराज रेलवे रूट पर गोदान एक्सप्रेस डाऊन 1159 की जनरल बोगी में धूंआ निकला। धुएं की आहट से यात्रियों में आग लगने की आशंका हुई। जिससे जनरल बोगी में भगदड़ मच गई। यात्रियों द्वारा चैन पुलिंग करने पर ट्रेन रुकी। ट्रेन के जनरल बोगी से कूदकर भाग रहे यात्रियों में गिरकर दो बच्चों को मामूली चोटें आई। गार्ड और चालक ने धुंए का कारण ट्रेन की चक्के में ब्रेकडाउन होना बताया।

जौनपुर प्रयागराज रेलवे रूट पर मड़ियाहूं स्टेशन से 10 किलोमीटर दूर BU/8 के पास भन्नौर सोनाई गांव में बुधवार की दोपहर 12.20 पर लोकमान्य तिलक मुंबई से चलकर छपरा तक जाने वाली गोदान एक्सप्रेस नं. 1159 पहुंची। तभी एक जनरल बोगी में ब्रेक बाइंडिंग हो जाने के कारण उसमें से धुंआ निकलने लगा। धूंए को देखकर यात्रियों में ट्रेन के अंदर आग लगने की आशंका हुई जिससे अफरा-तफरी माहौल पैदा हो गया। किसी यात्री ने चैन पुलिंग कर ट्रेन को रेलवे किमी BU/8 के पास रोक दिया। ट्रेन के रुकते ही यात्रियों से खचाखच भरी जनरल बोगी से यात्री कूद कूद कर आग लगने का शोर मचाते हुए बाहर होने लगे।

यात्रियों के द्वारा इस कदर जनरल बोगी से भागकर शोर मचाने की बात चालक और गार्ड फूलचंद को सूचित किया। जिसके बाद चालक और गार्ड चक्के से धुआं निकल रहे जनरल बोगी के पास पहुंचे। और 20 मिनट तक ट्रेन की चक्के में आई ब्रेकडाउन की समस्या को दूर किया, तब जाकर धूआ समाप्त हुआ। जिसके बाद रेल यात्रियों ने राहत की सांस ली। ट्रेन जैसे ही भन्नौर स्टेशन पर पहुंची एक बार चालक को फिर ब्रेक बाइंडिंग की समस्या पता चला तो वहां भी ट्रेन को रोककर समस्या को दूर किया। जिसके बाद पौना घंटा देर से गोदान एक्सप्रेस मड़ियाहूं स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन से कूदने और भगदड़ से दबने पर लगभग आधा दर्जन लोगों को चोटे आई। घायल यात्रियों में बना 5 वर्ष निवासी बेल्थरा बलिया, अरबा 18 वर्ष सिवान बिहार, राधेश्याम 12 वर्ष ग्राम मेजा मड़ियाहूं, विनोद कुमार 45 वर्ष शाहगंज, राजकुमार 30 खेतासराय, राजेश 16 वर्ष पीताम्बरपुर मड़ियाहूं को चोटे आई। सभी घायलों को एसी कोच में ले जाकर प्राथमिक उपचार किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed