बाइक की आमने-आमने हुई टक्कर में एक घायल
KRISHAN KUMAR BIND
जौनपुर
गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बाई पास मार्ग पर बाइक की आमने-आमने टक्कर हो गई। टक्कर में एक बुरी तरह घायल हो गया। मौके पर पहुची पुलिस ने घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।
बता दें कि लाइन बाजार थाना क्षेत्र के विशेषरपुर निवासी आरिफ (35 वर्ष) बुधवार को सुबह लगभग नौ बजे अपनी बाइक से बाई पास होते हुए आजमगढ़ के तरफ किसी काम से जा रहा रहा था। आरिफ जैसे ही इकरामगंज गांव के पास बाईपास पर पहुंचा तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार अज्ञात बाइक सवार ने आरिफ की बाइक पर टक्कर मार दिया। टक्कर मारते ही आरिफ बाइक लेकर सड़क पर गिर पड़ा। वहीं टक्कर मारने वाला अज्ञात बाइक सवार मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने डायल 112 पर सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरिफ को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोरसण्ड भिजवाया। घायल आरिफ के सिर और कमर में गम्भीर चोट आयी है।