ओम प्रकाश राजभर और बीजेपी ज्यादा हुए करीब,* मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा
ओम प्रकाश राजभर और बीजेपी ज्यादा हुए करीब,* मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा
आइडियल इंडिया न्यूज़
हरिओम सिंह स्वराज लखनऊ
राजनीति के बहुचर्चित खिलाड़ी और सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर इनदिनों भाजपा के कुछ ज्यादा ही करीब दिखाई पड़ रहे हैं ! पिछले दिनों राष्ट्रपति के चुनाव में उन्होंने अपने पुराने साथी सपा के साथ ना रहने के कारण भाजपा प्रस्तावित राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू को समर्थन किया था! यद्यपि ओमप्रकाश राजभर अपने निर्णयों के प्रति बहुत ज्यादा स्थाई नहीं रहते है फिर भी उनका यह समर्थन भाजपा के लिए फायदेमंद हुआ और भाजपा इसका लाभ आने वाले लोकसभा चुनाव में भी लेना चाहती है!
*ओम प्रकाश राजभर और बीजेपी ज्यादा हुए करीब,*
*प्रकाश राजभर को ‘ Y ‘ श्रेणी की दी गई सुरक्षा,*
*उनकी सुरक्षा में 16 पुलिस कर्मी होंगे तैनात,*
*शासन के आदेश पर गाजीपुर पुलिस ने दी सुरक्षा,*
*चुनाव में राजभर ने मुर्मू के पक्ष में किया था वोट,*
*ओम प्रकाश राजभर को अब वाई श्रेणी की मिली सुरक्षा,*
*बीजेपी और SBSP के मजबूत होते रिश्ते,*
*समाजवादी गठबंधन से अलग हो चुके हैं राजभर,*