पानी की सप्लाई न होने से भंडारी क्षेत्र के लोगों में भारी जन आक्रोश, बूंद बूंद को तरस रहे लोग
पानी की सप्लाई न होने से भंडारी क्षेत्र के लोगों में भारी जन आक्रोश, बूंद बूंद को तरस रहे लोग
बार बार कहने पर भी नहीं हो रही है सुनवाई
सो रहा है प्रशासन
आइडियल इंडिया न्यूज़
मनीष कुमार, जौनपुर
पानी जीवन की पहली जरूरत होती है! इस बात को सभी लोग जानते हैं ! एक दिन भी पानी ना मिले तो कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, यह किसी से बताने की जरूरत नहीं है! जौनपुर शहर के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में से एक भंडारी और उसके आसपास के क्षेत्रों में सरकारी जलापूर्ति विगत कई रोज से नहीं हो रही है! जिसके कारण लोगों के दैनिक जीवन में भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है!पीने के पानी से लेकर, भोजन, स्नान, कपड़ों की साफ सफाई, दैनिक जीवन की तमाम आवश्यकताएं प्रभावित हो रही हैं! लोग किसी न किसी तरीके से पीने के पानी का प्रबंध महंगे दामों में खरीद कर पानी की बोतलों से कर रहे हैं! इसके लिए क्षेत्रीय जनता ने कई बार संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराया! बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारियों की कुंभकर्णी नींद नहीं खुल रही है और वह जन समस्याओं को एक कान से सुन कर दूसरे कान से निकाल दे रहे हैं !जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है !उल्लेखनीय है कि इन क्षेत्रों में जलापूर्ति अहियापुर नलकूप से किया जाता है ! जिसकी सेवाएं विगत लगभग 1 हफ्ते से बाधित है! शशि श्रीवास्तव, सचिन श्रीवास्तव ,गुड्डू यादव, रंजीत साहू सनी मोदनवाल आदि ने जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए समस्या का शीघ्र अति शीघ्र निदान करने का अनुरोध किया है!