वीडियो न्यूज़ 👉 बुढेनाथ मंदिर की समस्या सुलझी , नाली , सीवर पर कार्य शुरू
बुढेनाथ मंदिर की समस्या सुलझी , नाली , सीवर पर कार्य शुरू
अखिलेश मिश्र “बागी”
मिर्जापुर शहर का प्रसिद्ध बुढेनाथ मंदिर के गर्भगृह में 21 जुलाई को हुए घनघोर बारिश के कारण सड़क का पानी प्रवेश करने से जहाँ भोलेनाथ के भक्त नाराज हो गए वही मंदिर के महंत डॉ. योगानंद गिरी महाराज ने भोलेनाथ के विग्रह को सड़क पर रख मंदिर को अनिश्चितकालीन के लिए बंद कर दिया था और वही सड़क पर आमरण अनशन के लिए बैठ गए , जैसे ही यह खबर सरकारी महकमे को पहुची उनके हाथ पांव फूल गए , महंत डॉ. योगानंद गिरी महाराज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पिछले पांच वर्षों से वह जिला प्रशासन , नगरपालिका को इस समस्या के बारे में अवगत कराते रहे है लेकिन केवल आश्वासन ही मिला इसलिए इस बार आरपार की लड़ाई होगी और भोलेनाथ के भक्तों की जीत होगी ।
नगर विधायक व बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बुढेनाथ मंदिर पहुंचे :-
वीडियो देखें
👇👇👇
नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा के हस्तक्षेप के बाद बाबा का पुनर्स्थापना का वीडियो
जब इस घटना की जानकारी भाजपा नेताओं को हुई तो जिम्मेदार पदाधिकारीयो ने जिला प्रशासन पर दबाव बनाना शुरू कर दिया , इसी क्रम में आज 22 जुलाई को नगर विधायक रत्नाकर मिश्र अपने पूर्व के कार्यक्रम को स्थगित करते हुए तत्काल बुढेनाथ मंदिर पहुचे , उन्होंने अपरजिलाधिकारी शिवप्रताप शुक्ल व नगरपालिका ईओ को बुला कर महंत डॉ. योगानंद गिरी से वार्ता कराई ,नगर विधायक एवं बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से उपस्थित लोगों से कहा कि भगवान भोलेनाथ हम सभी के आराध्य देव है अगर हमारे भोले बाबा गंदे पानी से नहाएंगे तो हम भी नरक में जाएंगे , उन्होंने अपरजिलाधिकारी व ईओ को निर्देशित करते हुए कहा कि इस रास्ते पर सीवर का पाइप चौड़ा व ढलान में बनाये जिससे बारिश का पानी मंदिर में न प्रवेश कर सके ।
भोलेनाथ की आरती कर किये गए पुनः स्थापित :-
आक्रोशित भक्तों द्वारा सड़क पर चौकी के ऊपर स्थापित भगवान भोलेनाथ के विग्रह को नगर विधायक ने उठा कर उनके पुराने स्थान पर स्थापित किया और इसके बाद पूरे बिधि बिधान से पूजन आरती की गई , महंत डॉ. योगानंद गिरी महाराज ने सभी को प्रसाद दिया और प्रशासन के कार्यप्रणाली से संतुष्ट दिखे उन्होंने कहा कि बुढेनाथ मंदिर के कुण्ड का जल सीधे गंगा में प्रवाहित होने से गंगा का जल भी स्वछ होने के साथ ही सभी पुण्य के भागी भी बनेंगे ।
आस्था सभी दलों के ऊपर हावी रही :-
मंदिर , और भगवान की बात जहां पहले केवल बीजेपी और आरएसएस करती थी वही इस बार सभी दलों के लोग सहित सामाजिक कार्यकर्ता बाबा भोलेनाथ के लिए हुए आंदोलन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए । आंदोलन में मुख्य रूप से ज्योतिषचार्य पं. जगदीश द्विवेदी, पत्रकार सलिल पाण्डेय , अखिलेश मिश्र,विहिप नेता राज माहेश्वरी, सपा नेता सुनील पाण्डेय, सभासद द्वय अलंकार जायसवाल, गोबर्धन यादव, सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप गहरवार, सुरेंद्र जैन , मृत्युंजय त्रिपाठी,रवि साहू सहित भारी संख्या में बाबा भोलेनाथ के भक्तगण उपस्थित थे ।