अब हवाई सफर होगा सस्ता!नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया बड़ा ऐलान,*
अब हवाई सफर होगा सस्ता!*
*नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया बड़ा ऐलान,*
आइडियल इंडिया न्यूज़
अनीस अहमद बख्शी एडवोकेट प्रयागराज
*नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हवाई यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए बोर्डिंग पास जारी करने के लिए अतिरिक्त वसूली जाने वाली राशि को बंद करने का दिया आदेश,*
*उड्डयन मंत्रालय ने एयरलाइंस को सलाह दी है कि वे हवाई अड्डे के चेक – इन काउंटर्स पर बोर्डिंग पास जारी करने के लिए ना लें कोई अतिरिक्त पैसा*
*नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने साफ कहा है कि यह अतिरिक्त राशि विमान नियम, 1937 के नियम 135 के तहत दिए गए निर्देशों के अनुसार नहीं है और इसे ‘टैरिफ’ के भीतर नहीं माना जा सकता* ………*ऐसे में यात्रियों से नहीं वसूल किया जा सकता एक्स्ट्रा पैसा*
*गौरतलब है कि देश में उच्च एविएशन टर्बाइन फ्यूल या जेट ईंधन की कीमत की वजह से उच्च हवाई किराए के चलते यात्री पहले ही हैं बहुत परेशान*