सेंट जेवियर स्कूल के होनहारो ने परचम लहराया
सेंट जेवियर स्कूल के होनहारो ने परचम लहराया
आइडियल इंडिया न्यूज़,
राजकमल मिश्रा
बदलापुर,(जौनपुर)
स्थानीय नगर पंचायत स्थित सेंट जेवियर स्कूल के निदेशक थामस जोसेफ ,प्रबंधक वत्तसम्मा वर्की एवं युवा प्रिंसिपल फादर स्टालिनवाद के नेतृत्व में शिक्षकों की टोली ने सुव्यवस्थित पठन-पाठन देकर लगभग 2 दर्जन से अधिक छात्र और छात्राओं को अच्छे अंकों में उत्तीर्ण कराने का गौरव प्राप्त कराया ।सेंट जेवियर स्कूल में कीर्तिमान स्थापित करने वाले छात्रों में प्रमुख रूप से कार्तिकेय त्रिपाठी(94.0%), शिवानी सिंह(94.0%), पीयूष चौधरी(89%), आकृति बरनवाल(88.5%), विपुल सिंह(86%), कृतिका सिंह(85%), अपर्णा जी सोनी(83.5%), एमडी बिलाल(83%), मोहम्मद अबूजर अंसारी(82%), प्रज्ञा श्रीवास्तव(81%), निधि मौर्य(80%), अनन्या सिंह (80%),आयुष चौरसिया(80%), राज सिंह (80%),चंद्रवर्धन पाल(80%) आदि सहित अन्य छात्र छात्राएं रहे ।विद्यालय परिवार ने सभी छात्र और छात्राओं के स्वर्णिम भविष्य की कामना व्यक्त किया है।