एसआई ने की महिला से छेड़छाड़, विरोध करने पर की पिटाई, दी भद्दी भद्दी गालियां
*एसआई ने की महिला से छेड़छाड़, विरोध करने पर की पिटाई, दी भद्दी भद्दी गालियां*
आइडियल इंडिया न्यूज़
डा राम जी प्रजापति
प्रयागराज
,खीरी थाने के अंतर्गत ग्राम लेडियारी में बृहस्पतिवार को शकुंतला देवी पत्नी राधेश्याम शाम के करीब 4.30 बजे अपने घर पर बैठी थी अचानक थानाध्यक्ष खीरी अनिल वर्मा, एसआई विनोद कुमार,होमगार्ड जहूर अली तथा दो सिपाही उसके घर पहुंचे और बिना कोई कारण बताए उसके घर में घुस गए एसआई विनोद कुमार महिला से बदसलूकी तथा छेडखानी करने लगे जबरजस्ती महिला से लिपट गए महिला और उसके घर वालों ने जब विरोध किया तो विनोद कुमार और जहूर अली घर में घुसकर महिला को उनके पति तथा उनके देवर को भद्दी भद्दी गालियां देकर मारने लगे।महिला किसी तरह उनसे छूटकर भागी और शोर मचाने लगी, लोगों की भीड़ इकट्ठा देख विनोद कुमार व अन्य पुलिस वाले फिर बाहर निकले। उक्त सारी घटना का वीडियो साक्ष्य के रूप में है। साथ में एसआई विनोद कुमार ने धमकी भी दी की यदि कही पर इसकी शिकायत की तो तुम्हे और तुम्हारे घर वालों के ऊपर झूठा मुकदमा लगा कर खीरी थाने में बंद कर देंगे। पूरे परिवार में डर का माहौल है कृपया इसकी जांच कर उचित कार्यवाही की जाए।