लखनऊ में आरके ज्वैलर्स को कारतूस के साथ मिला धमकी भरा पत्र
Hari Om Singh Swaraj
लखनऊ
आरके ज्वैलर्स के मालिक राजीव कुमार से एक बार फिर रंगदारी मांगी गई है। इस बार सर्राफ को धमकी भरा पत्र भेजा गया है। पत्र भेजने वाले ने पांच लाख रुपये की मांग की है। पत्र में एक कारतूस भी भेजा गया है और रुपये नहीं देने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है। पीड़ित सर्राफ ने कृष्णानगर कोतवाली में एफआइआर दर्ज कराई है। धमकी भरा पत्र मिलने से व्यापारी दहशत में है।
मालिक ने पुलिस से कार्रवाई और सुरक्षा की मांग की है। पत्र भेजने वाले ने कहा है कि ‘मैं जिला कारागार लखनऊ में बंद हूं। कमातें बहुत हो पर अब मुझे भी देना पड़ेगा। लखनउ जेल में मुलाकात लगवाकर पांच लाख पहुंचाओ। पुलिस को बताने की गलती नहीं करना वरना बाकियो की तरह तुम भी मारे जाओगे। सैम्पल में कारतूस भेज रहा हूं। उम्मीद है, इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा।’ पत्र भेजने वाले ने अपना नाम भी लिखा है, जिसके बारे में पुलिस पता लगा रही है। एडीसीपी मध्य राघवेंद्र मिश्र ने बताया कि कई बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है। जल्द ही मामले का राजफाश किया जाएगा।