ईरान सूखा प्रभावित दक्षिणी फार्स प्रांत में अचानक आई बाढ़ से 21 की मौत
ईरान के सूखा प्रभावित दक्षिणी फार्स प्रांत में अचानक आई बाढ़ के कारण कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई। शनिवार को प्रसारित रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। रिपोर्ट में एस्टाबान के गवर्नर युसेफ कारेगर के हवाले से बताया गया कि शहर में बहने वाली रूदबल नदी का जलस्तर भारी बारिश के कारण काफी बढ़ गया।
ईरानी रेड क्रिसेंट सोसाइटी के प्रमुख मेहदी वलीपुर के हवाले से, सिन्हुआ न्यूज एजेंसी ने बताया कि 89 लोग बाढ़ के पानी में फंस गए थे, और जब तक बाकी लापता लोग नहीं मिल जाते, तब तक बचाव अभियान जारी रहेगा।
बचाव दलों ने बाढ़ में फंसे 55 लोगों को बचा लिया, जबकि कम से कम छह लोग अब भी लापता हैं। गवर्नर ने कहा कि बरामद किए गए 13 शवों की पहचान कर ली गई है। ईरान जलवायु परिवर्तन के कारण दशकों से सूखे का सामना कर रहा है। मौसम विज्ञान विभाग ने पिछले दिनों देशभर में संभावित भारी मौसमी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की थी।
संकट प्रबंधन विभाग के महानिदेशक खलील अब्दुल्लाही के हवाले से, आईआरएनए समाचार एजेंसी ने बताया कि एस्टाहबान में सोल्टन शाहबाज गांव के पास भारी बारिश के कारण रोडबल बांध से बाढ़ आ गई।