नाप और निर्देश के विरुद्ध चकरोड के मनमाने निर्माण कराए जाने से जनता में असंतोष
नाप और निर्देश के विरुद्ध चकरोड के मनमाने निर्माण कराए जाने से जनता में असंतोष
आइडियल इंडिया न्यूज़
राजकमल मिश्रा महराज गंज
बदलापुर जौनपुर
बदलापुर जौनपुर राज मार्ग के बीच में पड़ने वाले धनिया मऊ बाजार के बगल में ग्राम पंचायत रारी कला में ग्राम प्रधान द्वारा चकरोड संख्या 448 को सरकारी नक्शे के अनुरूप ना बनवा कर तथा उसके बगल में रास्ते को चकरोड के रूप में निर्माण कराए जाने से क्षेत्रीय जनता में रोष का माहौल व्याप्त है! प्राप्त जानकारी के अनुसार रारी खुर्द ग्राम प्रधान द्वारा एक चकरोड का निर्माण करवाया जा रहा है और उसके ऊपर इंटरलॉकिंग भी किया जाना है! आरोप है कि ग्राम प्रधान द्वारा जो निर्माण कराया जा रहा है उसके बगल के रास्ते की जमीन को छोड़ दिया गया है !जबकि उसी जमीन को हल्का लेखपाल एवं एसडीएम बदलापुर द्वारा गठित 3 सदस्यीय टीम ने नाप करके बताया कि चकरोड का वह सही स्थान नहीं है जिस पर ग्राम प्रधान इस समय मिट्टी पाट कर चकरोड बनाना चाहते हैं!इस प्रकार सरकारी नक्शे के विरुद्ध नये स्थान पर रोड बनाने के पीछे ग्राम प्रधान की क्या मंशा है यह तो वही बता सकते हैं! लोगों का कहना है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इन दिनों अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है और अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने में जरा सी भी नहीं हिचक रही है!यह भी लोगों का कहना है कि इस संदर्भ में जिम्मेदार व संबंधित अधिकारियों को तुरंत संज्ञान में लेते हुए सही नाप और सरकारी नक्शे के अनुसार ही निर्माण कराने की अनुमति देनी चाहिए !ताकि भविष्य में जांच उपरांत गलत पाए जाने पर एक बार निर्मित चक मार्ग को पुनः ध्वस्त करके सही स्थान पर बनाए जाने का दोबारा सरकारी धन का दुरुपयोग ना करना पड़े!