*ट्रेन पकड़ने स्टेशन पहुँची वृद्धा की मालगाड़ी ट्रेन से कटकर मौत*
*ट्रेन पकड़ने स्टेशन पहुँची वृद्धा की मालगाड़ी ट्रेन से कटकर मौत*
धर्मेन्द्र सेठ जौनपुर
जौनपुर बक्शा रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन पकड़ने पहुँची 65 वर्षीय महिला की मालगाड़ी ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सूचना पर पहुँची थाने एवं जीआरपी की पुलिस शव को कब्जे में ले लिया। थाना क्षेत्र के गोपालापुर गांव की महिला कमला देवी पत्नी भगवान सिंह घर से अपने मायके सरैया जौनपुर जाने के लिए सुबह बक्शा रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन पकड़ने पहुँची थी। ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे लाइन पार करते समय दूसरी पटरी पर अचानक पहुँची मालगाड़ी की चपेट में आ गई जिससें उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजनों के अलावा दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुँच गए।