तहसीलदार के खिलाफ जनरल हाउस की बैठक में गरजे अधिवक्ता
तहसीलदार के खिलाफ जनरल हाउस की बैठक में गरजे अधिवक्ता
आइडियल इंडिया न्यूज़
अनीस अहमद बख्शी एडवोकेट
फूलपुर प्रयागराज !फूलपुर तहसील दार अजीत कुमार सिंह के विरुद्ध अधिवक्ताओं ने उनके ट्रांसफर ना होने तक मोर्चा खोल रखा है! बुधवार को जर्नल हाउस की मीटिंग सभागार में बुलाकर वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने साफ कह दिया कि तहसीलदार के विरुद्ध उठाया गया कदम पीछे नहीं हटे गा !तमाम वरिष्ठ व कनिष्ठ अधिवक्ताओं का समर्थन का मिल रहा है! वरिष्ठ अधिवक्ता शमीम अहमद ,शिवपूजन तिवारी आदि ने कहा अब यह जंग जीत के ही वापस आऊंगा ।उमाकांत अवस्थी , स्रष्टि नाथ तिवारी, एजाज अहमद ,चंद्रिका यादव, चंद्रभान यादव ,आर पी यादव, फूल सिंह यादव, अमृतलाल, श्याम जी दुबे ,सैयद जाकिर उर्फी, सद्दाम, मोहम्मद शारिब आदि मौजूद रहे।