जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) जौनपुर के शासी निकाय की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई*
*जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) जौनपुर के शासी निकाय की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई*
आइडियल इंडिया न्यूज़
अन्सार अहमद खान जौनपुर
बैठक में परियोजना अधिकारी डूडा अनिल कुमार वर्मा ने मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तावित निर्माण कार्यो के अनुमोदन का प्रस्ताव रखा गया, जिसे शासी निकाय के सदस्यों द्वारा सहर्ष अनुमोदित किया गया।
जिलाधिकारी ने परियोजना अधिकारी डूडा को निर्देशित किया गया कि वे स्वीकृत हेतु डी0पी0आर0 शासन को प्रेषित करने के पूर्व सम्बन्धित नगर निकायों के अतिरिक्त मास्टर प्लान विभाग से भी अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर लंे ताकि कार्य की डुप्लीकेसी न हो सके।
बैठक में रजनीश राय मुख्य राजस्व अधिकारी एवं परियोजना निदेशक डूडा जौनपुर राजीव सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी, संतोष मिश्रा, ई0ओ0 नगर पालिका जौनपुर, प्रदीप गिरि ई0ओ0 शाहगंज सहित शासी निकाय डूडा के समस्त कार्यकारिणी सदस्य एवं जिला स्तरीय अधिकारी एवं डूडा के सुरेन्द्र कुमार यादव, संदीप चौधरी, रवि यादव, बृजनन्दन स्वरूप आदि उपस्थित रहे।